बजट से पहले शेयर बाजार में बहार

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (09:47 IST)
नई दिल्ली। सरकार द्वारा लोकलुभावन बजट की उम्मीद में गुरुवार शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। बजट से पहले सेंसेक्स 36,100 अंकों के पार पहुंचा वहीं निफ्टी 11,000 के आकंड़े को पार कर गया।

एक ओर टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, यस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक आदि के शेयर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं, वहीं सनफार्मा, मारुति, डॉक्टर रेड्डी भारती एयरटेल, एनटीपीसी आदि के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है। 

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार पर बजट का दबाव साफ देखा गया। सेंसेक्स जहां 69 अंक टूटकर 36,000 अंक के नीचे बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,027 पर बंद हुआ था। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख