PAKvsUSA कल के दूसरे मैच में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता पाकिस्तान की भिड़ंत अमेरिका से होगी। कागजों पर बाबर आजम की टीम जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम की राह आसान नहीं होने वाली।
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला गंवाया जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टी20 विश्व कप की उसकी तैयारियां काफी अच्छी नहीं रहीं। इससे पहले टीम ने स्वदेश में न्यूजीलैंड से श्रृंखला 2-2 से बराबर की जबकि मेहमान टीम में विश्व कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी नहीं खेले।
कुछ समय के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तानी सौंपे जाने के बाद टी20 विश्व कप के लिए बाबर को दोबारा कप्तान बनाया गया। शाहीन को बाद में उप कप्तान बनाने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
बाबर और मोहम्मद रिजवान टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के सबसे अधिक निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इन दोनों का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है और दोनों तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम हालांकि अपने दिन किसी को भी हराने की क्षमता रखी है। टीम शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और संन्यास से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर की तेज गेंदबाजी चौकड़ी पर काफी निर्भर है।
कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सात विकेट की जीत के बाद अमेरिका की टीम आत्मविश्वास से भरी है।