क्या मारा गया मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, सामने आई सचाई...

Webdunia
गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (18:22 IST)
अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री और तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के मारे जाने की अटकलों के बीच अफगानिस्तान की सरकारी टीवी पर बरादर का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया है, जिसमें वह खुद के घायल होने की खबरों का खंडन करता नजर आ रहा है।

वीडियो में वह कह रहा है कि नहीं, यह सच नहीं है, मैं ठीक हूं और बिलकुल स्वस्थ हूं। जिसके जरिए ये दिखाने की कोशिश हुई है कि बरादर जिंदा है। अफगानिस्तान के टीवी चैनल आरटीए ने मुल्ला बरादर का इंटरव्यू प्रसारित किया है।

खबरों के अनुसार, बरादर ने सरकार के अंदर आंतरिक कलह होने की बात से भी इनकार किया है। बरादर ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है। हालांकि इससे पहले भी एक ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें उन्‍होंने सोशल मीडिया पर खुद के निधन की खबर को झूठा करार दिया था।

कयास लगाए जा रहे हैं कि तालिबान में नेतृत्व को लेकर असहमति तेज है। खबरों के अनुसार, बरादर और खलील उर रहमान के बीच आपसी कहासुनी हुई है। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख