केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि देश के ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व के विरासत स्थलों से संबंधित एक नया कार्यक्रम जल्द ही राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।
केन्द्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की एक हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अंबिका सोनी ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि एक विशेष कार्यक्रम तैयार किया जाए जो देश के ऐतिहासिक और पर्यटक महत्व के स्थलों के बारे में दर्शकों को बताएं। इस कार्यक्रम का प्रसारण डीडी भारती पर किया जाएगा। यह चैनल राष्ट्रीय एकता के लिए होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यह चैनल देश के लोगों के बीच गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करेगा। इससे लोगों में राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होगी तथा कुछेक महीने में इसका प्रसारण किया जाएगा।’ सोनी ने कहा कि बतौर पर्यटन मंत्री उन्होंने काफी समय पहले इस प्रकार के कार्यक्रम के बारे में सोचा था। (भाषा)