साहसिक कार्य की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए रमणिक कश्मीर घाटी एक नए आकर्षण के रूप में सामने आई है, क्योंकि श्रीनगर के बीचोंबीच एक कृत्रिम रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण किया गया है।
रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण 95 लाख रुपए की लागत से किया गया है। यह दीवार 12 मीटर ऊंची है। इसमें तीन प्रतिस्पर्धाओं बोल्डरिंग, स्पीड और लीड के लिए तीन अलग-अलग हिस्से बनाए गए हैं।
पर्यटन मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की रॉक क्लाइबिंग वॉल का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस खेल को प्रोत्साहित करने के लिए नौ सितंबर से यहां 18वीं नार्थ जोन स्पोर्ट्स क्लाइबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में उत्तरी राज्यों से 170 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। (भाषा)