रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क झील में बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली पर्यटन विभाग के चेयरमैन मनीष चतरथ द्वारा बोटिंग का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दिल्ली पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक जी.जी. सक्सेना, विधायक लीलोठिया, क्षेत्रीय विधायक श्री कुलवंत राणा, जगदीश यादव तथा आदि मौजूद थे।
खेल प्रेमियों के लिए दिल्ली में अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। दिल्ली पर्यटन की नौकायान सुविधाएं पहले से ही पुराना किला- झील, इंडिया गेट, नैनी झील, भलस्वा झील व प्रसाद नगर पर चल रही है।
पर्यटन विभाग ने बाल दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती पार्क झील में पैरों द्वारा चलाई जाने वाली पेडल बोट, वॉटर-बैलून व वॉटर स्कूटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पैरों से चलाई जाने वाली नौका बच्चों व महिलाओं के लिए 19 नवंबर तक निशुल्क है। स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी में बोटिंग का आनंद सुबह 11 बजे से सूर्यास्त तक उठाया जा सकता है।