दुधवा बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए बंद

FILE

लखीमपुर-खीरी। विश्व प्रसिद्ध दुधवा बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए बंद हो गया। अभयारण्य के अधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी यह बाघ अभयारण्य 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो गया। अब सैलानियों के लिए इसके दरवाजे आगामी 15 नवंबर से खुलेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस साल 576 विदेशी सैलानियों समेत करीब 40 लाख पर्यटकों ने दुधवा बाघ अभयारण्य की सैर की। उन्होंने इस दफा ज्यादा बार बाघ देखें और अपने उस अनुभव को अतिथि पुस्तिका में दर्ज भी किए।

इस बीच, अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक शैलेष प्रसाद ने बताया कि वन्यजीव विहार में इस साल घड़ियालों की संख्या में इजाफा होना एक उत्साहजनक पहलू रहा। खासकर गेरुआ नदी के प्रदूषणमुक्त पानी में घड़ियालों को नया बसेरा मिला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें