पर्यटकों के लिए खुला भीतरकणिका पार्क

FILE

केंद्रापाडा। ओडिसा स्थित भीतरकणिका राष्ट्रीय पार्क करीब ढाई महीने के बाद 31 जुलाई से फिर से पर्यटकों और आगंतुकों के लिए खोल दिया गया।

राजनगर (वन मण्डल) के संभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार महापात्रा ने बताया कि विभाग ने पार्क एवं इसके आसपास की नदियों में मगरमच्छों के रहने के स्थानों की गणना के लिए गत 15 मई से पार्क में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

महापात्रा ने बताया कि विभागीय कर्मियों ने गणना के दौरान राष्ट्रीय पार्क के भीतर मगरमच्छों के 45 और पार्क के बाहरी इलाकों में सात ठिकानों का पता लगाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें