लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बागपत में कर्ज में डूबे एक किसान की आत्महत्या को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा के राज में किसानों की हालत ने इस सरकार के हर तरह के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।
नहीं चाहिए भाजपा हैशटैग के साथ अखिलेश ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक। भाजपा के राज में किसानों के ऐसे हालात सरकार के सभी झूठ का पर्दाफाश कर रहे हैं। आखिर कब तक यह सब सहेगा प्रदेश का किसान?'