मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 20 जुलाई 2025 (11:24 IST)
Mirjapur news in hindi : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान पर हमला करने के आरोप में 3 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
राजकीय रिलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहा था और कांवड़िये भी बैजनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन का टिकट खरीदना चाहते थे। इसी दौरान टिकट खरीदने को लेकर उनके बीच बहस हो गई।
 
सिंह ने बताया कि मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की तथा थाने से और बल भेजा गया एवं सीआरपीएफ जवान को बचाया गया। कांवड़ियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोग सवाल कर रहे थे कि क्या कांवड़ यात्रा के नाम पर देश की रक्षा करने वाले जवानों पर हमला जायज है।
जीआरपी ने कांवड़ियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। बाद में कांवड़ियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी