क्या लॉकडाउन में सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपये दे रही मोदी सरकार, जानिए सच...

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2020 (11:59 IST)
कोरोना काल का लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि सरकार सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपये दे रही है। इस मैसेज में बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है।

क्या है वायरल मैसेज में-

वायरल मैसेज में लिखा गया है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ के तहत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये दे रही है। इसके लिए मैसेज में दिए गए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मई 2020 है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने की योग्यता 10वीं पास है।  बेरोजगारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा- एक व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये दे रही है। #PIBFactCheck: किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

abc

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख