क्या लॉकडाउन के कारण कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी रेलवे... जानिए सच...

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (12:59 IST)
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से ट्रेनें नहीं चल रही है, जिसके कारण रेलवे की हालत खस्ता है। इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि इस घाटे को पाटने के लिए रेल मंत्रालय 13 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में कटौती करने की योजना बना रहा है।

सच क्या है-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने रेल कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में कटौती की खबरें को अफवाह बताया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि वायरल दावा झूठा है। साथ ही बताया कि रेल मंत्रालय कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में कटौती की कोई योजना नहीं बना रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख