क्या मोबाइल यूजर्स को 3 मई तक Free Internet दे रही है भारत सरकार... जानिए सच...

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:14 IST)
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के ‍लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं। इस बीच एक मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को 3 मई तक मुफ्त में इंटरनेट देगी।

क्या है वायरल-

वायरल मैसेज में लिखा है- ‘कोरोना महामारी के कारण 3 मई 2020 तक लॉकडाउन की वजह से भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को फ्री में इंटरनेट देने का ऐलान किया है ताकि आप घर में बैठे अपना काम कर सके।’

इस दावे के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। कहा गया है कि लिंक पर क्लिक करके फ्री रिचार्ज पा सकते हैं और यह ऑफर 3 मई तक के लिए सीमित है।

क्या है सच-

वायरल मैसेज को लेकर PIB ने बयान जारी कर इसे फर्जी करार दिया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय दूरसंचार विभाग 3 मई तक यूजर्स को किसी भी तरह का मुफ्त इंटरनेट डेटा नहीं दे रहा है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख