क्या वाकई पाकिस्तानियों को अब कश्मीर नहीं, विराट कोहली चाहिए...जानिए सच...

Webdunia
बुधवार, 19 जून 2019 (12:00 IST)
क्रिकेट वर्ल्ड कप में बीते रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से हराया। इसके बाद कई पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा फूटा और कइयों का तो रो-रोकर बुरा हाल भी हुआ। ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब, एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कुछ लोग पाकिस्तानी झंडे के साथ एक बैनर लिए खड़े हैं जिसमें लिखा है- WE DON’T WANT KASHMIR, GIVE US VIRAT KOHLI। यह दावा किया जा रहा है कि इस हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने यह मांग की है कि हमें कश्मीर नहीं चाहिए, बस विराट कोहली दे दो।

लेखिका मधु किश्वर ने भी इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा है- एक समय पाकिस्तानी जपते थे, “माधुरी दे दो, पीओके भी ले लो”। नई महत्वाकांक्षाएं।

हमने जब इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के जरिये ढूंढ़ा तो हमें ‘इंडिया टुडे’ की की 8 अगस्त 2016 की एक खबर मिली। इस खबर में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली। लेकिन लोगों के हाथ में विराट कोहली वाला बैनर नहीं, बल्कि WE WANT AZAADI लिखा हुआ बैनर है। यह स्पष्ट है कि ऑरिजिनल तस्वीर में आज़ादी की मांग वाला बैनर है।

ऑरिजिनल तस्वीर देखें- 

दरअसल, 2016 में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। कश्मीर में इसके विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुए। कश्मीर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान की यह तस्वीर है, जिसमें पाकिस्तान के झंडे के साथ कुछ कश्मीरी युवा बैनर में ‘हमें आजादी चाहिए’ लिखकर सुरक्षाबलों के हाथों बुरहान वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे थे।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि पाकिस्तानियों द्वारा कश्मीर की जगह विराट कोहली को मांगने का दावा करती वायरल तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख