Fact Check: PM लाडली योजना के तहत बेटियों को दिए जा रहे हैं 1.6 लाख रुपए? जानिए सच

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (13:28 IST)
सोशल मीडिया पर आए दिन सरकारी नौकरियों और योजनाओं को लेकर तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। ऐसे ही एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पीएम लाडली योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सभी बेटियों को 1.6 लाख रुपए की नगद राशि दी जा रही है। इस खबर पर बिलकुल भी भरोसा ना करें। यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई।

वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की संस्था पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की। उसने पाया कि यह फेक न्यूज है।

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर बताया कि, “एक YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा PM लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सभी बेटियों को ₹1,60,000 की नगद राशि दी जा रही है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख