मीन-आर्थिक पक्ष
मीन राशि के जातक धन का खूब उपार्जन करते हैं। लेकिन फिजूलखर्ची, लॉटरी, सट्टा, मित्रों एवं संबंधियों के कारण अपव्यय भी बहुत होता है। वैसे जीवन भर इन्हें धन की कमी नहीं रहती। आवश्यकता पड़ने पर धन आसानी से उपलब्ध हो जाता है। धन इनके लिए साधन होता है सिद्धि नहीं। मीन राशि वालों को खर्च करने में बेफिक्र होने से व्यर्थ में ही आर्थिक कष्ट उठाने का मौका आता है। आर्थिक मामलों में इन्हें बार-बार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन्हें हर क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।।

राशि फलादेश