धनु-स्वास्थ्य
धनु राशि के लोगों को वात विकार, पीलिया, ज्वर पीड़ा, मलेरिया, बद्ध कोष्ठता आदि विकार हो जाते हैं। शरीर में मोटापन भी उत्पन्न हो जाता है। स्त्रियों को अग्नि से भय रहता है या कमर में दर्द रहता है। इनका शरीर स्वस्थ रहता है और रोग भी कम होते हैं। गोचर में गुरु ग्रह के निर्बल होने और अन्य ग्रहों से अशुभ संबंध होने पर शरीर में निम्नलिखित रोगों के लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं- गठिया, कटिवात, संधिवात, कैंसर (फेफड़े का), कफ, पित्त, वात जन्य रोग, घुटनों पर सूजन, यकृत, रक्त विकार, हिस्टीरिया, मूर्च्छा, चर्म रोग, बदन दर्द, लीवर व उदर विकार आदि।

राशि फलादेश