नारियल तेल से बनाएं नाइट क्रीम, रातों रात चमक जाएगी स्किन

Night Cream at Home
Night Cream at Home : सुंदर और बेदाग स्किन पाने के लिए हम कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में प्रदूषण और धूल मिटटी के कारण हमारी स्किन डैमेज हो जाती है। इस कारण दिनभर बहार रहने के बाद सोने से पहले आपको मुंह ज़रूर धोना चाहिए। सही स्किनकेयर के लिए रात को सिर्फ मुंह धोना ज़रूरी नहीं है बल्कि स्किन की देखभाल करना भी ज़रूरी है। ऐसे में आप मुंह धोने के बाद नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ALSO READ: Dark Circles Home Remedy: शहद से दूर होंगे आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे
 
नाईट क्रीम अन्य मॉइस्चराइजर से अलग होती है क्योंकि यह रात में स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। मार्किट में कई तरह की नाईट क्रीम उपलब्ध हैं जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं। लेकिन अच्छी नाईट क्रीम काफी ज्यादा महंगी आती है और इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर बैठे नारियल तेल की मदद से नाईट क्रीम बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस Coconut Oil Night Cream को बना सकते हैं...
 
नाईट क्रीम बनाने के लिए सामग्री
नाईट क्रीम बनाने की विधि

नारियल तेल नाईट क्रीम के फायदे
आप घर बैठे इस क्रीम को आसानी से बना सकते हैं। हालांकि अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे करने से आपके पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं और आपको पिम्पल हो सकते हैं। साथ ही मुंह धोने से पहले इसका इस्तेमाल बिलकुल न करें, ऐसा करने से भी स्किन डैमेज हो सकती है। 
ALSO READ: शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं 2 सिस्टम

वेबदुनिया पर पढ़ें