इंदौर में Covid 19 के संक्रमितों की संख्या 4,575 पर पहुंची, अब तक 218 मरीजों की मौत

शनिवार, 27 जून 2020 (12:28 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 32 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 4,575 हो गई है।
ALSO READ: तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तो बज उठेगा अलार्म, इंदौर एयरपोर्ट पर लगी मशीन
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को बताया कि हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,248 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 32 नए मरीज मिले हैं। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 218 मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो चुकी है, जबकि 3,397 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
 
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के उपचार के बाद उनके इस महामारी से उबरने की दर (रिकवरी रेट) शनिवार सुबह तक 74.25 प्रतिशत थी जबकि उनकी मृत्यु दर 4.76 फीसद दर्ज की गई। जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लंबे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले 4 मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी