बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 मई 2024 (19:36 IST)
heavy rain in Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में कहा कि सोमवार की रात राज्य के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश (heavy rain) के दौरान आंधी चलने, बिजली (lightning) गिरने और दीवार ढहने से कुल 12 लोगों की मौत हो गई।
 
बारिश हुई। आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत : पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे राज्य की राजधानी कोलकाता और अन्य जिलों में सोमवार की शाम बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कल रात आंधी चलने और बिजली गिरने से 9 लोगों (पूर्व बर्दवान में 5, पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2) की मौत हो गई जबकि नदिया में दीवार गिरने से 2 और दक्षिण 24 परगना में पेड़ उखड़ जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग सोमवार रात मारे गए लोगों के परिजनों को राहत व अनुग्रह राशि प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल के 12 नागरिकों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी