बड़ी राहत, अब 30 नवंबर तक दाखिल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

बुधवार, 13 मई 2020 (17:12 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस 2 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के आगोश में चुका है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख 24 हजार से ज्यादा पर पहुंच चुका है। पूरे विश्व में 15 लाख 71 हजार से ज्यादा ऐसे भी बहादुर मरीज हैं, जो कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
 
- ब्रिक्स बैंक ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर का कर्ज दिया
- बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है।
- दुबई से 177 यात्रियों को लेकर पहला विमान मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
- न्यूजीलैंड में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
- राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए। राज्य में इस घातक वायरस के 4,213 संक्रमित।
- ओडिशा में कोरोना वायरस के 101 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 538 हुई
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे करेंगी आर्थिक पैकेज का ऐलान।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सिर्फ हेडलाइन दी और कोई ब्यौरा नहीं दिया।
 
-भारत में कोरोना से अब 74281 संक्रमित, इनमें से 47480 एक्टिव मामले, 24386 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे, अब तक 2415 कोरोना मरीजों की मौत।
-देेेश मेें पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3525 नए मामले, 122 की मौत
- चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में कलचिहा गांव के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर मार दी, हादसे में एक मजदूर की मौत।
-1000 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्‍ट्र के पुणे से जोधपुर पहुंचे।
-मलेशिया से 255 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची।
-इजराइल में लॉकडाउन के बीच धर्मस्थल में जमा होने के आरोप में 300 लोग गिरफ्तार
-दुनियाभर में 2 लाख 91 हजार 724 लोगों की मौत
-पूरे विश्व मे 43 लाख 24 हजार 731 लोग संक्रमित
-पूरी दुनिया में 15 लाख 71 हजार 66 मरीज ठीक

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी