Corona Virus Live Updates : ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 888 लोगों की मौत

शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (19:38 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार। अच्छी खबर यह भी है कि पूरे विश्व में 5 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 पार, 480 की मौत। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

- आगरा में मिले कोरोना वायरस के 24 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 196 पहुंची
- हिमाचल में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, कुल संख्या हुई 40
- ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 888 लोगों की मौत, अभी तक 15,464 लोगों की मौत हुई है।
- हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 227 हुए
-  भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों में से 4291 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में मार्च में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

- पंजाब पुलिस के ACP की कोरोना वायरस से मौत।
- निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने के बाद रांची पहुंचा वेस्ट इंडीज निवासी कोरोना पाजिटिव
- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के दुष्प्रभावों को लेकर शोध जारी है : आईसीएमआर।
- नाइजीरिया के शीर्ष अधिकारी समेत अफ्रीका में कोरोना वायरस से 1,000 से अधिक लोगों की मौत। 
- पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत, संख्या बढ़कर 12 हुई। 
- दुनिया भर में कोरोना वायरस के 22 लाख 50 हजार मामले सामने आए हैं। 
- स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार से अधिक हो गई।
-  भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। 
- महाराष्ट्र के पुणे शहर में 43 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
- महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की शनिवार तड़के कोविड-19से मौत हो गई।
- लाम्फेल में केंद्रीय चिकित्सा निदेशालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा घटिया एन95 मास्क जब्त किए जाने के बाद मणिपुर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 बंद के दौरान चरणबद्ध रूप से गति दी जाएगी। देशव्यापी बंद तीन मई तक प्रभावी रहेगा।
- हुंदै मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर उत्पादन के लिए फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स (एएलएमएस) के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में आपूर्ति करेगी।
- इंदौर के विनोबा नगर में सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला।
- इंदौर में सर्वे कर रही टीम पर हमले की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, कलेक्टर को मौके पर भेजा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश। 
- गुजरात में कोविड-19 से सात और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,272 हुई।
- मप्र में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने गठित की 13 सदस्यीय सलाहकार समिति।
- ब्रिटेन में कोविड-19 मृतकों की संख्या बढ़ने के बीच टीका बनाने के लिए नया कार्यबल गठित।
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सात और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
- न में बाहर से आए मामलों की संख्या बढ़कर हुई 1,566, संशोधित मृतक आंकड़ा हुआ 4,632
- कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के कारण पृथक वास में रह रहे एक युवक की शाहजहांपुर में मौत हो गई है।
- गुजरात सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मरीजों, खासकर नाजुक हालत वाले संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा चढ़ाकर उपचार करने का निर्णय किया है।
- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गई।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14378 पर पहुंच गई। इनमें से 11906 एक्टिव मामले हैं। 480 की मौत और 1992 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। पिछले 24 घंटों में 991 नए मामले दर्ज किए गए और 48 लोगों की जान गई।  
 
- अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद कई देश चीन की तरह अपनी मृतक संख्या को संशोधित कर सकते हैं।
- डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वुहान में संक्रमण बहुत तेजी से फैला और प्राधिकारियों के लिए हर मौत एवं संक्रमण के मामले को दर्ज करना मुश्किल हो गया।
- मुंबई में 20 नौसेनाकर्मी कोरोना संक्रम‍ित। 
-पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तबलीगी जमात संगठन के 429 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
-अमेरिका में कोविड-19 के शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक 7,00,282 मामले सामने आए और 36,773 लोगों की मौत हो गई।
-पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या 3,856 तक बढ़ी है लेकिन इन आंकड़ों में कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीजों के मौत के मामले भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें पहले नहीं गिना गया था।
-विश्वभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 53 हजार 241 लोगों की मौत।
-दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 22 लाख 31 हजार 690 हुआ।
-पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से 5 लाख 68 हजार 409 लोग ठीक भी हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी