क्या हाथी चूहों से डरते हैं? पढ़ें रोचक जानकारी

Elephant n Rat
 
हाथी इतना विशालकाय जानवर होता है और चूहा जरा सा इसलिए सोच लिया जाता है कि भला यह कोई सवाल है कि हाथी चूहे से डरता है। सुना है हाथी वास्तव में चूहों से डरते हैं। उसकी वजह यह है कि चूहा हाथी की सूंड में आखिर तक घुसकर उसका दम घोंटने की क्षमता रखता है।
 
असलियत यह है कि हाथियों को चूहों से माशा बराबर भी डर नहीं लगता। आप हाथी के आसपास चूहों को भागता-दौड़ता देख सकते हैं और वह इस बात की जरा भी परवाह नहीं करता और फिर हाथी में सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती है। इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता कि हाथी को अपने पास चूहों की मौजूदगी का अहसास ही नहीं होगा।
 
'फिर यह क्यों कहा जाता है कि चूहा हाथी की सूंड में घुसकर उसका दम घोंट सकता है?'
 
'यह बेकार की बात है। अगर जरा सी देर को यह मान लिया जाए कि चूहे में इतना साहस होता है कि वह हाथी की सूंड में प्रवेश कर जाए, तो भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हाथी का कुछ नहीं बिगड़ेगा।' 
 
हाथी सांस लेगा और एक झटके में चूहे को सूंड से बाहर बहुत दूर फेंक देगा। इसलिए यह बात आइंदा किसी से मत कहना कि हाथी चूहों से डरते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी