ई-मेल घोटाला, हजारों को लगाया करोड़ों का चूना, मिली यह सजा...

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (10:53 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक अदालत ने एक नाइजीरियाई नागरिक को विश्व के हजारों लोगों से करोड़ों डॉलर ठगने से संबंधित ई-मेल घोटाले में शामिल होने पर 3 वर्ष और 5 महीने की कैद की सजा सुनाई है।
 
मैनहट्टन में कार्यवाहक अमेरिकी न्यायवादी जून किम के घोषणा के अनुसार न्यायाधीश पॉल क्रॉटी ने डेविड चुक्वुनेके ऐदिंदु (30) के खिलाफ सजा सुनाई है। उसे पिछले वर्ष ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।
 
अमेरिकी अभियोजकों ने मंगलवार को अदालत में दाखिल एक दस्तावेज में बताया कि ऐदिंदु ने चीन में बैंक खाता खोलकर 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक की ठगी की और अमेरिका के पीड़ितों के लिए इस धनराशि को वसूल करना मुश्किल होगा।
 
अभियोजकों ने कहा कि ऐदिंदु कंपनियों का प्रबंधक या विक्रेता बनकर उन कंपनियों के कर्मचारियों को ई-मेल के माध्यम से बड़ी धनराशि स्थानांतरित करने का निर्देश देता था। ऐसे घोटाले को व्यापार ई-मेल समझौता कहा जाता है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी