इजराइल की राजधानी समेत 3 शहरों पर हमास का रॉकेट हमला, इजराइल का भी ऐलान-ए-जंग

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (12:23 IST)
Israel- Palestinian : हमास की सशस्त्र शाखा ने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू किया और शनिवार सुबह मध्य और दक्षिणी इजरायल में लगभग 5,000 मिसाइलें दागने की खबर आ रही है। मिसाइल हमलों में एक महिला की मौत के बाद इजरायल ने भी युद्ध का ऐलान कर दिया है। इजरायल स्थित समाचार आउटलेट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजरायली रक्षा बल (IDF) के सैनिकों को भी बंधक बना लिया है।
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है।
समाचार एजेंसी एएफपी ने हमास के हवाले से कहा, ‘हमने कब्जे (इजरायल) के सभी अपराधों को समाप्त करने का फैसला किया है। बिना किसी जवाबदेही के उत्पात मचाने का उनका समय समाप्त हो गया है। हम ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड की घोषणा करते हैं और हमने 20 मिनट के पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे।

हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव के गेडरोट इलाके में रॉकेट गिरने से 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने भी हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

क्या है गाजा पट्टी का पूरा विवाद?
गाजा पट्टी एक छोटे सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है। इस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है। क्योंकि फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं। 1947 के बाद जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था जिसके बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संर्घष जारी है, जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है, जो इजराइल की स्थापना के समय से ही इजरायल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी