दक्षिण कोरिया में सेना कम करेंगे ट्रंप, घटेगा तनाव

शुक्रवार, 4 मई 2018 (10:21 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मुख्यालय पेंटागन को दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कमी किए जाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए निर्देश दिया है।
 
दैनिक समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स ने सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। कोरियाई प्रायद्वीप में इस समय 23,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि दोनों कोरियाई देशों के बीच सुलह तथा शांति होने से इन सैनिकों की संख्या में कमी की जा सकती है।
 
अधिकारियों का यह भी मानना है कि सभी अमेरिकी सैनिकों को वापिस बुलाना संभव नहीं है। इस बीच दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो भी जाते हैं तो दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिक जब तक चाहे रह सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी