MI vs PBKS : क्या एक बार फिर Mumbai Indians के पक्ष में झुकते दिखे अंपायर? उठने लगे सवाल

WD Sports Desk

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (14:01 IST)
PBKS vs MI Questions raised on Poor Umpiring : IPL 2024 के 74 में से अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं और इसका रोमांच अब सभी के सर चढ़कर बोल रहा है लेकिन हमेशा की तरह इसमें कई विवाद भी शुरू हो गए हैं। जैसा कि आईपीएल के इतिहास में हमेशा अंपायरिंग को लेकर सवाल उठते ही हैं और खासकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैचों में इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ।

गुरुवार, 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में 2024 आईपीएल सीजन के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना हुआ, Punjab Kings ने टॉस जीता और Mumbai Indians को बल्लेबाजी का बुलावा दिया। जल्दी आक्रमण करने के इस निर्णय में वे पहले तो सफल रहे, तीसरे ओवर में कैगिसो रबाडा ने अपनी पहली ही गेंद में ईशान किशन को आउट कर दिया लेकिन सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (34*) की बदौलत मुंबई इंडियंस 192/7 का स्कोर बनाने में सफल रही।

इस मैच में ख़राब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठे, यहाँ तक कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने तो थर्ड अंपायर की स्किल्स पर तक सवाल उठा डाले।  

ऐसा क्या हुआ अंपायरिंग को लेकर? 
 
IPL में वाइड (Wide) और नो बॉल (No ball) को भी लेकर DRS लिया जा सकता है और इस मैच में दरअसल हुआ यूँ कि मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने MI के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) को एक वाइड यॉर्कर डाली, जहाँ उनका बल्ला पहुंच नहीं पाया और उस गेंद को अंपायर के द्वारा Wide करार भी नहीं दिया गया।

फिर मुंबई के खिलाड़ी Tim David द्वारा dugout से रिव्यू लेने का इशारा करते देखा गया। बल्लेबाज ने ऐसा ही किया और रिव्यू के बाद अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया जिस से Punjab Kings के कप्तान सैम करन (Sam Curran) भड़क गए। 

ALSO READ: कब तक शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के भरोसे रहेगा टॉप ऑर्डर? लगातार हार के बाद पंजाब के लिए बड़ा सवाल
4 ओवर के बाद फिर हुआ बवाल 
19 वें ओवर में फिर एक बार ख़राब अंपायरिंग देखने मिली। 19वें पंजाब के कप्तान सैम करन ने आउटसाइड ऑफ गेंद की जो टिम डेविड की पहुंच में थी। गेंद विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास से गुजरी, शुरुआत में इसे वाइड करार नहीं दिया गया था लेकिन बल्लेबाज टीम डेविड से रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में साफ़ तरीके से दिखाई दिया कि गेंद टीम डेविड के बल्ले के निचे से होकर गई और तीसरे अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। जबकि आईपीएल का नियम कहता है कि अगर कोई गेंद बल्लेबाज की पहुंच में हो तो वो वाइड नहीं हो सकती। 
 
इस तरह के फैसले, चाहे वे कितने भी छोटे क्यों न हों, न केवल मैच पर बल्कि पूरे IPL Points Table पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं इसलिए इन्हे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इनपर चर्चा करना और सुधार लाना बेहद जरुरी है। अपनी तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस सात मुकाबलों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
 
ALSO READ: T20 World Cup में इन 10 खिलाड़ियों का खेलना पक्का, देखें IPL से कौन मारेगा बाजी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी