कमेंटेटर ने कहा बैंगलूरू के इस गेंदबाज को कचरा तो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब

WD Sports Desk

मंगलवार, 26 मार्च 2024 (18:08 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जिन्होने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदो में 28 रन बनाकर वाहवाही लूटी पर इससे पहले उनके नाम से मिलते जुलते वाले पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने यश दयाल पर कुछ ऐसा कहा जो फैंस और दयाल को नहीं भाया।

दिनेश कार्तिक की अनुपस्थिति में अजय रावत विकेटकीपिंग कर रहे थे जिन्होंने यश दयाल को एक बेहतरीन कैच करके विकेट दिलवाया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की गेंदबाजी के दौरान जब यश दयाल किफायती गेंदबाजी कर रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे मुरली कार्तिक ने कहा "Some One's Trash is another one's Treasure' is यानि कि किसी का कचरा, किसी का खजाना साबित हो सकता है।

Athletic Anuj!

A sharp catch behind the stumps from @RCBTweets wicketkeeper-batter as #PBKS reach 154/6 with 8 balls to go

Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/3snw3syupr

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
जाहिर तौर पर वह यश दयाल के 5 छक्कों की बात कर रहे थे जो गुजरात टाइटंस की ओर से उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ खाए थे। इस मैच के बाद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्हें फ्रैंचाइजी ने रीलीज कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने उनको नीलामी के दौरान अपने साथ शामिल कर लिया।

इस पर यश दयाल का भी बयान सामने आया है। इस बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने कहा कि वह अमूमन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि कल मैंने सोशल मीडिया देखा और कुछ लोगों की टिप्पणियों से मुझे काफी दुख हुआ। लोगों को समझना चाहिए कि मैं किस स्तर से उठकर यहां पर आया हूं।

Redemption of Yash Dayal  pic.twitter.com/FfTm6RQ7S2

— CricketGully (@thecricketgully) March 26, 2024
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की फ्रैंचाइजी ने ट्वीट कर मुरली कार्तिक की बोलती बंद कर दी और लिखा कि वह हमारा खजाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी