शेयर बाजार में लगातार छठे दिन उछाल, निफ्टी 22,150 पर

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (12:23 IST)
Share market news in hindi : भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन भी उछाल दिखाई दे रहा है। मंगलवार सुबह कारोबार में शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में फिर बढ़त दिखाई दी। निफ्टी ने आज फिर नए स्तर को छुआ।
 
पांच सत्र में लगातार बढ़त के बाद 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 0.11 प्रतिशत या 79.66 अंक गिरकर 72,628.50 अंक पर आ गया। हालांकि देखते ही देखते बाजार हरे निशान में आ गया। दोपहर 12.12 मिनट पर 272 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 72,980 अंक पर पहुंच गया। 
 
निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 0.15 प्रतिशत या 34.15 अंक फिसलकर 22,088.10 अंक पर था। दोपहर 12 बजे के करीब यह भी 29 अंक बढ़कर 22152 पर पहुंच गया। 
 
पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी आदि के शेयरों में बढ़त दिखाई दी। 1744 शेयरों में बढ़त का माहौल है जबकि 1493 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी