ब्रिसबेन में 3 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम

बुधवार, 27 मई 2020 (21:15 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि साल के आखिर में भारतीय टीम के टेस्ट दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 वेन्यू तय किए हैं और पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया के दो मीडिया संस्थानों सेवन न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू और सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा है कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का शेड्यूल बन चुका है। रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स इसका ऐलान शुक्रवार को करेंगे। इसमें भारतीय टीम के लिए ‘बायो बबल’ या पृथक-वास की कोई योजना नहीं है। 
 
ऐसी अटकलें थी कि कोरोना महामारी के कारण यह दौरा रद्द भी हो सकता है। सेवन न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ने जो कार्यक्रम बनाया है, उसके मुताबिक पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में, दूसरा 11 दिसंबर से एडीलेड, तीसरा 26 दिसंबर से मेलबोर्न और चौथा तीन जनवरी से सिडनी में होगा।’ 
 
ऐसा समझा जाता है कि एडीलेड में दूसरा टेस्ट दिन रात का होगा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा, ‘पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच होगा लेकिन ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को होगी।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी