कमलनाथ का स्पष्टीकरण, मेरे पाला बदलने की अटकलें महज मीडिया की उपज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (16:40 IST)
Kamal Nath blames media for changing sides: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में कहा कि उनके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की अटकलें मीडिया (media) की उपज थी, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य में अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय (Vijayvargiya) ने हाल ही में कहा था कि भाजपा को कमलनाथ की जरूरत नहीं है।

ALSO READ: MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे कमलनाथ, बोले जीतू पटवारी, अब भाजपा के लिए नहीं बचा मसाला
 
कांग्रेस नेता कमलनाथ (77) के भविष्य के कदम को लेकर काफी अटकलें थीं, हालांकि उनके सहयोगियों तथा दिग्विजय सिंह और जितेंद्र सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार आश्वासन दिया कि कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।
 
कमलनाथ ने कहा, मीडिया ने लगाईं अटकलें : इस बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लगा रहे हैं तथा कोई और ऐसा नहीं कह रहा है। क्या आपने कभी मुझसे ऐसा कहते सुना है? आप खबर चलाते हैं और मुझसे पूछते हैं। आपको इस खबर का खंडन करना चाहिए।

ALSO READ: कमलनाथ की भाजपा में एंट्री पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया ब्रेक?
 
विजयवर्गीय ने कहा था, कमलनाथ की जरूरत नहीं : मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा था कि भाजपा को कमलनाथ की जरूरत नहीं है और उसके दरवाजे उनके लिए बंद हैं। इस बीच जब छिंदवाड़ा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कमलनाथ से मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हाल में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसानों को मुआवजे के वितरण के बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद कमलनाथ ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कर्ज लेकर चल रही है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं कहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी