मदर्स डे कब कौन सी तारीख को आता है?

मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother's Day) मई के महीने में मनाया जाता है। वैसे मदर्स डे की कोई तारीख निश्चित नहीं हैं, क्योंकि बदलते वर्ष के अनुसार इसकी तारीख भी बदलती रहती है। अत: मां को समर्पित यह दिन हर साल मई माह के दूसरे रविवार (May Second Sunday) को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा। 
 
मदर्स डे के इतिहास की बात करें तो पहली बार सन् 1908 में मातृ दिवस (Happy Mothers Day) अमेरिका में मनाया गया था। 
 
मातृभक्तों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह मां के प्रति प्रेम का इजहार, उनके पसंदीदा कार्य से उन्हें खुश करने तथा अच्छा-सा उपहार और उनके पसंद का खाना बनाकर उन्हें सरप्राइज देना बहुत मायने रखता है।

मां और बच्चे का प्रेम से भरा यह रिश्ता शिशु के जन्म के बाद से जीवनपर्यंत बना रहता है। यह संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है, ममता और स्नेह से मां का ह्रदय हर पल अपने बच्चों की सुरक्षा करता है तथा मां की दुआएं कभी खाली नहीं जाती। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी