Corona Update : देश में Coronavirus के 114 नए केस, महाराष्ट्र में 1 मरीज की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (20:04 IST)
114 new cases of coronavirus in India : भारत में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 870 हो गई है।पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। पिछले साल पांच दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी, लेकिन कोरोनावायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।
ALSO READ: क्या Coronavirus से भी ज्यादा विनाशकारी होगा Disease X? आखिर क्यों है दुनियाभर में दहशत
भारत में पूर्व में कोविड-19 की तीन लहर देखी गई। डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में प्रतिदिन नए संक्रमित और मौत के मामले चरम पर थे। सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 लोगों की मौत हुई थी। देशभर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड-19 से साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इनसे 5.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक कोरोनावायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.40 करोड़ से अधिक है। इसमें बताया गया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी