बंगाल में गरजे अमित शाह, बेकार नहीं जाएगा 130 भाजपा कार्यकर्ताओं का बलिदान

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (14:28 IST)
नामखाना। गृहमंत्री और पूर्व भाजपा प्रमुख अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नामखाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल की धरती पर जल्द कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पाताल से खोजकर भी हत्यारों को सजा देंगे।
 
उन्होंने कहा कि जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ। भाजपा की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे।
 
अमित शाह ने कहा ‍कि बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे। मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए। उन्होंने कहा ‍कि टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा। भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है। नरेन्द्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।
 
उन्होंने कहा कि आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। शिक्षक भाइयों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन भाजपा सरकार करेगी।
  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी