भाजपा कर रही है खरीद-फरोख्त, चुनाव आयोग भी साजिश में शामिल

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (12:56 IST)
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर खरोद-फरोख्त का आरोप लगाया है साथ ही चुनाव आयोग पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा अपनी संभावित हार से बौखला गई है। गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी पाटीदार नेताओं की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है। उन्होंने सवाल किया कि न खाऊंगा न खाने दूंगा का क्या हुआ? ये कैसा लोकतंत्र है? प्रधानमंत्री ने गुजराती लोगों की बेइज्जती की है।
 
तिवारी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग भी इस साजिश में शामिल है। उन्होंने कहा कि आयोग दिवाली की छुट्‍टी से वापस लौटे और तत्काल गुजरात में चुनाव की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता लागू कर देनी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी