दिल्ली में इसराइली दूतावास के बाहर धमाका, एक्शन में अमित शाह, रद्द किया पश्चिम बंगाल का दौरा

शनिवार, 30 जनवरी 2021 (08:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। हालांकि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। इस हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपना पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है।

ALSO READ: दिल्ली में धमाका, इसराइल ने बताया आतंकी हमला, जयशंकर ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। धमाके के बाद, हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु तथा अंतरिक्ष विज्ञान प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो तथा केन्द्र सरकार के भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
अमित शाह आज 2 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले थे। उनका इस्कॉन टेंपल जाने का कार्यक्रम था। इस बाद उन्हें उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में एक जनसभा को भी संबोधित करना था।
 
डेढ़ किलो मीटर दूर चल रहा था 'बीटिंग रीट्रिट' समारोह : दिल्ली में 29 जनवरी को यह धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से डेढ़ किलो दूर किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला 'बीटिंग रीट्रिट' कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।

ALSO READ: दिल्ली में विस्फोट, अब लिफाफा खोलेगा राज
लिफाफे से खुलेंगे राज : विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। हालांकि, उन्होंने लिफाफे में मिली टिप्पणी और इससे संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी