मोदी मोदी का नारा लगाते हुए कहने लगे राहुल गांधी जिंदाबाद, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:13 IST)
Modi supporters became devotees of Rahul Gandhi :अक्‍सर नेताओं की सभाओं में दूसरी पार्टी के और उनके प्रतिद्वंदी नेताओं के समर्थक पहुंच जाते हैं और नारेबाजी करने लगते हैं। ऐसे में सभा या यात्रा में पहुंचे नेताओं के सामने विचित्र सी स्‍थिति पैदा हो जाती है कि कैसे रिएक्‍ट करें और कैसे नहीं। हालांकि एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें मोदी समर्थक अचानक से जय श्रीराम के नारे लगाते हुए राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

कांग्रेस नेता @RahulGandhi को भाजपा सपोर्टरों ने रोका। पहले बोले- मोदी-मोदी, फिर बोले-जय श्री राम, फिर बोले- राहुल गांधी ज़िंदाबाद

दो मिनट में मोदी भक्त से राहुल भक्त बन गये?

pic.twitter.com/ukB6SGoo2x

— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) March 5, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो राहुल गांधी की भारत जोडो न्‍याय यात्रा का है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने समर्थकों से मिलने के लिए एक वाहन से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं,जब वे आ रहे होते हैं ठीक उसी वक्‍त कुछ लोग बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगा रहे होते हैं। नारे लगाने वाले जय श्री राम के जयकारे भी लगा रहे थे। लेकिन जैसे ही राहुल गांधी उनके करीब आते हैं वे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। यानी मोदी मोदी के नारे लगाने वाले अचानक से राहुल गांधी जिंदाबाद बोलने लगते हैं।

इसके बाद जब राहुल गांधी उनके पास पहुंचते हैं तो वे सभी बीजेपी का झंडा हाथ में लिए राहुल गांधी से मिलते नजर आते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर श्‍याम मीरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर किया है। उसने लिखा @RahulGandhi को भाजपा सपोर्टरों ने रोका। पहले बोले- मोदी-मोदी, फिर बोले-जय श्री राम, फिर बोले- राहुल गांधी ज़िंदाबाद। दो मिनट में मोदी भक्त से राहुल भक्त बन गए?

राहुल ने दी फ्लाइंग किस : गांधी को आगे बढ़ने से पहले अपने वाहन से भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘फ्लाइंग किस’ देते हुए देखा गया। गांधी की यात्रा ने शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश किया।
जब यह यात्रा शाजापुर से गुजर रहा था, तो एबी रोड पर पार्षद मुकेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में "मोदी-मोदी" के नारे लगाते देखा गया।

उन्हें देखकर गांधी ने गाड़ी उनके पास रोकने को कहा और फिर उन्होंने वाहन से उतरकर उनसे मुलाकात की। जब वह उनसे मिल रहे थे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने "जय श्री राम" के नारे लगाए।

 
भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने और उनसे हाथ मिलाने के बाद गांधी अपने वाहन की ओर लौट गये। वाहन में बैठकर, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह की ओर हाथ हिलाया और वाहन आगे बढ़ने से पहले उन्हें ‘फ्लाइंग किस’ देते हुए देखा गया।

क्‍या कह रहे हैं यूजर्स : इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स के बीच जमकर बहस चल रही है। कोई इसे फेक बता रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है कि देखा मोदी के भक्‍त अचानक से राहुल गांधी के समर्थक हो गए।

एक यूजर ने लिखा— राहुल गांधी वो आंधी है जब भी आयेगी लोग इतिहास में याद करेंगे, इनके नेक कामों की वजह से मुझे विश्वास है देश के धरातल विकास केवल गांधी परिवार ही कर सकता है और सब तो सोर है।
एक यूजर ने लिखा— मोहब्बत हर व्यक्ति का दिल जीत लेती है। और नफरत को मोहब्बत में बदल देती है।
एक ने टिप्‍पणी की कि नेता और बाबा वही जो सबको अपनी तरफ खींच ले सिर्फ अपने शब्दों से।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी