बिहार चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, नड्डा आज सांसदों संग करेंगे विचार मंथन

शनिवार, 29 अगस्त 2020 (10:51 IST)
नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। 
 
कोरोनावायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। यह पहला मौका होगा, जब नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए अभी तक पार्टी डिजिटल माध्यम से लगातार बैठकें कर रही थीं।

ALSO READ: नीतीश के नेतृत्व में राजग लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव, हासिल करेगा जीत : जेपी नड्डा
 
नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से ही बिहार भाजपा कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक को भी संबोधित किया था। इसके पहले भी पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वे इसी माध्यम का उपयोग करते रहे हैं। सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। बिहार विधानसभा के चुनाव, कोरोनावायरस महामारी के दौरान होने वाले भारत के पहले चुनाव होंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
ALSO READ: Supreme Court ने बिहार चुनाव स्थगित करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
 
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बिहार के सभी 17 सांसदों के साथ अपराह्न 4 बजे से बैठक करेंगे। इन 17 सांसदों में रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।
 
सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे। भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की तैयारियों में शामिल किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी