इसराइल फिलिस्तीन पर भारत में छिड़ी सियासी जंग, कौन किसके साथ?

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (12:41 IST)
Israel Hamas के बीच चल रही जंग में गाजा पट्टी के लाखों लोगों की सांसें संकट में पड़ गई है। लेबनान का आतंकी संगठन अब्दुल्ला भी इसराइल पर हवाई हमले कर रहा है। इधर इसराइली सेना भी हमास और अब्दुल्ला को करारा जवाब दे रही है। इस बीच भारत में भी इसराइल और फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। हिमंता बिस्वा सरमा तो यहां तक कह चुके हैं कि मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे।
 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फिलिस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया (सुले) को गाजा भेजेंगे।
 
इस पर इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हिमंता बिस्व सरमा में भी वही डीएनए, जैसा मुझमें है। हम दोनों के अंदर कांग्रेसी डीएनए है। आप जानते हैं कि भाजपा का व्यवहार महिलाओं के प्रति अनुचित रहता है लेकिन मुझे हिमंता बिस्व सरमा से उम्मीदें थी। मैं हैरान हूं कि उनकी महिलाओं के प्रति सोच कैसे बदली है। ऐसा लगता है कि भाजपा का उन पर कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है। भाजपा आईटी सेल को पहले यह समझना चाहिए कि शरद पवार ने क्या कहा है और उन्हें उनका पूरा बयान सुनना चाहिए।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है। वो भाजपा में हैं तो उन्हें फिलिस्तीन-इसराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना चाहिए।
 
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह एक मानवीय संकट है और वे इसका घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं..आप एक बार रिविजट करिए कि फिलिस्तीन को लेकर देश का क्या नजरिया रहा है।
 

#WATCH दिल्ली: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "यह एक मानवीय संकट है और वे इसका घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं..आप एक बार रिविजट करिए कि फिलिस्तीन को लेकर देश का क्या नजरिया रहा है...." https://t.co/FJCH3GnSEa pic.twitter.com/L3E9G2ShWT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इजराइल-हमास संघर्ष पर केंद्र सरकार के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए इसे बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही संघर्ष पर भारत का दृष्टिकोण अलग रहता था।

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि अस्पतालों पर बमबारी, बच्चों की हत्या, नागरिकों को भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति में रुकावट...गाजा में जो भयावहता हो रही है उसकी निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।
 
 एक महिला, एक मां, एक इंसान के तौर पर मुझे शर्म आती है कि दुनिया इन अपराधों को इतनी बेदर्दी से करने की इजाजत दे रही है। 
 

The bombing of hospitals, the murder of children, the blockading of food, water and medicines to civilians….there are no words strong enough to condemn the horror that is taking place in Gaza.

As a woman, a mother, a human being, I am ashamed that the world is allowing these…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर से ज्यादा इसराइल की घटनाओं से चिंतित हैं। मणिपुर में इस वर्ष मई से ही जातीय संघर्ष के कारण हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। मणिपुर में लोगों की हत्याएं की गईं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों को मार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि इसराइल और हमास के बीच पिछले 13 दिनों से जारी जंग में 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास आतंकी इसराइल पर 6000 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुके हैं। वहीं इसराइली सेना भी लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी