सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रणब की फेक तस्वीरें, बेटी बोलीं- जिसका डर था वही हुआ

शुक्रवार, 8 जून 2018 (11:02 IST)
नई दिल्ली।  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शमिष्ठा मुखर्जी ने गुरुवार रात कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' ने वही किया।
 
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर प्रणब मुखर्जी की एक तस्वीर वाइरल हुई है जिसमें उन्होंने सिर पर टोपी पहनी है और वह एक स्वयंसेवक की तरह प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। जबकि इस कार्यक्रम में उन्होंने संघ की टोपी नहीं पहनी थी और प्रार्थना के समय वह सावधान की मुद्रा में खड़े थे। 

प्रणब की इस फेक तस्वीर पर सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचा। कई लोगों ने इस तरह की शर्मनाक हरकत की जमकर निंदा की और सही तस्वीर साझा कर लोगों को इसकी हकीकत भी बताई।
 
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और बुधवार को ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी