तिरुवनंतपुरम को नहीं मिली ODI WC मैच की मेजबानी तो शशि थरूर ने कसा तंज

बुधवार, 28 जून 2023 (13:34 IST)
विपक्ष के कुछ नेताओं ने ODI World Cup एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का कार्यक्रम घोषित होने के बाद अहमदाबाद में कई प्रमुख मुकाबलों के आयोजन के फैसले को लेकर मंगलवार को सवाल खड़े किए और इशारो-इशारों में यह भी कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को तय करने में राजनीतिक हस्तक्षेप की झलक मिलती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मंगलवार को विश्वकप का कार्यक्रम घोषित किया गया। विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू,मुंबई और कोलकाता में होंगे। गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जायेंगे।

Disappointed to see that Thiruvananthapuram's #SportsHub, hailed by many as the best cricket stadium in India, is missing from the #WorldCup2023 fixture list. Ahmedabad is becoming the new cricket capital of the country, but could a match or two not have been allotted to Kerala? pic.twitter.com/55jU1PLksQ

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 27, 2023
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य Shashi Tharoor शशि थरूर ने विश्व कप के किसी मुकाबले का आयोजन उनके शहर में नहीं होने पर आपत्ति जताई।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम विश्वकप की कार्यक्रम सूची में नहीं है, जबकि बहुत सारे लोग इसके क्रिकेट स्टेडियम के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम के रूप में सराहते हैं। अहमदाबाद देश में क्रिकेट की राजधानी बन रहा है, लेकिन केरल के हिस्से में कोई मैच नहीं आया है।’’

Here it is then
The World Cup 2023 full schedule #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/wpUte2ZpCX

— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 27, 2023
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर क्रिकेट में खासी रुचि रखते हैं। कई बार उन्होंने भारतीय टीम में हो रहे चयन को लेकर भी सवाल उठाया है। साल 2021 में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाने पर भी इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की आलोचना की थी।

विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में होंगे। आईसीसी टूर्नामेंट में आम तौर पर मेजबान आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित मेजबान शहरों को मंजूरी मिल जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी