रेलवे टेंडर मामले में बढ़ सकती है तेजस्वी की मुश्किलें

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (15:35 IST)
पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे टेंडर में अनियमितता बरतने के मामले में पूर्व रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछताछ की।

सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि ब्यूरो की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गई और यादव के साथ एक बंद कमरे में करीब चार घंटे तक रेलवे टेंडर अनियमितता मामले में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में यादव ने कुछ सवालों के जवाब टाल दिए।

सूत्रों ने बताया कि जिस समय यादव से पूछताछ की जा रही थी उस समय उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अपने आवास पर थीं लेकिन सीबीआई ने केवल यादव से ही अकेले में पूछताछ की। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी