जेल में बंद सीएम केजरीवाल से पत्नी और निजी सचिव ने की मुलाकात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (06:00 IST)
Wife Sunita and private secretary meet Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) और उनके निजी सचिव बिभव कुमार ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता से नई दिल्ली में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से यह केजरीवाल के साथ उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।

ALSO READ: दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल को बड़ा झटका, याचिका खारिज
 
संजय सिंह और भगवंत मान बुधवार को करेंगे मुलाकात : आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं। जेल नियमों के अनुसार एक कैदी सप्ताह में 2 बार आगंतुकों से आमने-सामने या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिल सकता है। उन्हें बैठक से पहले ऐसे आगंतुकों के नाम बताने होते हैं।
 
पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके निजी सचिव ने की मुलाकात : एक सूत्र ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके निजी सचिव बिभव कुमार मंगलवार दोपहर को तिहाड़ जेल के 'मुलाकात जंगला' में उनसे मिले। जेल प्रशासन ने उन्हें आधे घंटे के लिए मुलाकात की अनुमति दी। 'मुलाकात जंगला' एक लोहे की जाली है, जो जेल के अंदर एक कमरे में होती है, जहां कैदी और आगंतुक जाली के दोनों तरफ खड़े होकर एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं।

ALSO READ: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से विपक्ष को होगा फायदा?
 
अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज : इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। केजरीवाल को संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
 
केजरीवाल की अपनी पत्नी से यह पहली मुलाकात : सूत्रों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद जेल के अंदर केजरीवाल की अपनी पत्नी से यह पहली मुलाकात है। सूत्रों ने बताया कि अब तक वह और परिवार के अन्य सदस्य मुख्यमंत्री केजरीवाल से वीडियो कॉल या फोन पर बात करते रहे हैं। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत 6 लोगों के नाम दिए हैं जिनसे वे जेल में बात करना या मिलना चाहते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी