ओलिम्पिक भावना को जिंदा रखने का आह्वान

सोमवार, 25 अगस्त 2008 (12:33 IST)
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष जैक्स रोगे ने कहा क‍ि 29वाँ ओलिम्पिक विश्व एकता की स्थापना में खेलों की भूमिका को रेखांकित करने में सफल रहा है।

रोगे ने समापन समारोह के मौके पर यहाँ कहा कि बीजिंग ओलिम्पिक सही मायनों में लाजवाब रहा। इसमें भाग लेने वालों ने विश्व को एकताबद्ध करने में खेलों की ताकत से हमें परिचित कराया है।

उन्होंने कहा कि आप एथलीटों ने ओलिम्पिक की भावना को अपने दिलों में जिंदा रखा है। अपने देश लौटने के बाद भी आप इस भावना को जीवित रखें।

रोगे ने कहा कि मैं विश्वभर के युवाओं से चार साल बाद लंदन में 30वें ओलिम्पिक खेलों में जमा होने का आह्वान करता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें