अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (15:09 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने 6 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम थेणी जिले में बोदिनायाकनूर से चुनाव लड़ेंगे।
ALSO READ: बड़ी खबर, TMC के 291 उम्मीदवारों का ऐलान, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार (मत्स्य मंत्री) रोयापुरम से और सीवी शनमुगम (विधि मंत्री) उत्तरी तमिलनाडु में विल्लुपुरम से चुनावी मुकाबले में उतरेंगे। विधायक एसपी शनमुगनाथन और एस. थेनमोझी क्रमश: श्रीवैगुंडम और नीलाकोट्टई (आरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी