रोहतक में मिला हरियाणवी लोक गायिका का शव

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (14:33 IST)
चंडीगढ़। हरियाणवी लोक गायिका ममता का शव रोहतक जिले में मिला। वे सोमवार से लापता थीं। उनका गला रेता गया है।
 
रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक रोहतास सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय गायिका के परिवार के सदस्यों ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गायिका 1 दिन पहले से लापता थी। उन्होंने कहा कि परिवार ने बताया कि ममता अपने सहयोगी के साथ गोहाना में कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं।
 
अधिकारी ने कहा कि सहयोगी मोहित ने बताया कि वे रास्ते में थे तो लाहली गांव के निकट एक कार उनके पास आई। ममता उस कार में बैठ गईं और कहा कि वे अपने दोस्त के साथ कालानौर जा रही हैं और जल्द गोहाना में मिलेंगी। हालांकि उनके परिवार के मुताबिक इसके बाद वे लापता हो गईं।
 
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बनियानी गांव की झाड़ियों से ममता का शव मिला। उनका गला रेता गया है तथा उनके शरीर पर मिले घावों के निशान धारदार हथियार से किए गए लग रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआईएमएस, रोहतक भेजा गया।
 
अधिकारी ने बताया कि गायिका ने कुछ आभूषण पहन रखे थे, जो ज्यों-के-त्यों मिले। हम विभिन्न लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। हम उनके कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी