Kisan Andolan: अंबाला में कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (21:35 IST)
Kisan Andolan: हरियाणा सरकार ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर मंगलवार को 28 से 29 फरवरी तक अंबाला जिले में कुछ स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और भारी मात्रा में संदेश भेजने की सेवाएं निलंबित रखने की घोषणा की। अंबाला समेत 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और संदेश सेवाएं बहाल किए जाने के दो दिन बाद यह नया फैसला आया है।

ALSO READ: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसानों ने ट्रैक्टर रैलियां निकालीं, WTO के खिलाफ प्रदर्शन
 
अंबाला में सदर अंबाला, पंजोखेड़ा और नग्गल थाना क्षेत्रों में सेवाएं निलंबित : चंडीगढ़ में मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार अंबाला में सदर अंबाला, पंजोखेड़ा और नग्गल थाना क्षेत्रों में सेवाएं निलंबित रहेंगी। आदेश के मुताबिक यह आदेश 28 फरवरी (मध्यरात्रि) से 29 फरवरी (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक लागू रहेगा। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 26 फरवरी को अंबाला के उपायुक्त से मिले अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया।

ALSO READ: Kisan Andolan Tractor March : ट्रैक्टरों संग सड़क पर उतरे किसान, पुलिस की प्लानिंग से फ्लॉप हुआ मार्च
 
कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट आशंका : आदेश के मुताबिक कि भड़काऊ पोस्ट और झूठी अफवाहों को फैलाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर अंबाला जिले में सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट आशंका है। इससे पहले रविवार को 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी