'फीफा विश्व ट्रॉफी' सबसे पहले पहुंची श्रीलंका

बुधवार, 24 जनवरी 2018 (19:05 IST)
कोलंबो। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अगले वर्ष रूस में होने वाले विश्वकप से पूर्व टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने 54 देशों के दौरे के लिए सबसे पहले श्रीलंका पहुंची है। फीफा ट्रॉफी का अगला पड़ाव माली और मालदीव होगा।


फीफा विश्वकप से पूर्व प्रतिष्ठित ट्रॉफी मंगलवार देर रात कोलंबो पहुंची, जिसे देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दर्शकों के सामने इसका अनावरण किया। इस दौरान 1998 की विश्वकप विजेता फ्रेंच टीम के मिडफील्डर क्रिस्टियन कारेम्बियू भी यहां मौजूद रहे।

श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकर ने विश्वकप के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम फीफा विश्वकप ट्रॉफी के वैश्विक दौरे के लिए पहला राष्ट्र बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। फीफा ट्रॉफी का अगला पड़ाव माली और मालदीव होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी