न्यूजीलैंड के शीर्ष रग्बी खिलाड़ी वेतन कटौती पर सहमत

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (15:22 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के शीर्ष रग्बी खिलाड़ी वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती के लिए सहमत हो गए हैं क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण न्यूजीलैंड रग्बी (एनजेडआर) को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। 
 
एनजेडआर और न्यूजीलैंड रग्बी खिलाड़ी संघ ने विस्तृत चर्चा के बाद गुरुवार को समझौते की घोषणा की। इस समझौते के तहत आल ब्लैक्स (पुरुष रग्बी टीम), न्यूजीलैंड की महिला और रग्बी सेवन्स टीमों के सदस्यों और सुपर रग्बी खिलाड़ियों को इस साल होने वाले संभावित भुगतान का 50 प्रतिशत महासंघ जारी नहीं करेगा। 
 
यह राशि एक करोड़ 15 लाख डॉलर (2 करोड़ 50 लाख न्यूजीलैंड डॉलर) है। अगर इस साल किसी भी प्रारूप में खेल शुरू होता है तो इस राशि का कुछ हिस्सा खिलाड़ियों को दिया जा सकता है। 
 
अगर 2020 में आगे रग्बी मुकाबले नहीं खेले जाते हैं तो खिलाड़ियों को कोई भगतान नहीं किया जाएगा। यह समझौता खिलाड़ियों के मूल वेतन के अलावा कुछ भत्तों और वित्तीय फायदों पर लागू होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी