Board exam 2021: शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (20:01 IST)
नई दिल्ली। अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में शिक्षकों के साथ शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का संवाद अब 22 दिसंबर को होगा। निशंक ने गुरुवार को यह जानकारी देते शिक्षकों को संबोधित अपने ट्वीट में कहा कि मैं आपके साथ 22 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होना था।
ALSO READ: JEE Main Exam 2021 : 4 बार होगी JEE Main एक्जाम, शिक्षा मंत्री ने बताया फरवरी का शेड्यूल
केंद्रीय शिक्षामंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी। निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिए विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।
 
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में 4 बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में 4 बार होगा। यह परीक्षा 4 सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी